करोड़ों की धोखाधड़ी के आरोप में SRS ग्रुप का चेयरमैन गिरफ्तार
(जी.एन.एस) ता. 06 नई दिल्ली करोड़ों रुपये की कथित धोखाधड़ी के आरोप में फरीदाबाद पुलिस ने हरियाणा के रियल्टी सेक्टर की बड़ी कंपनी एसआरएस ग्रुप के चेयरमैन अनिल जिंदल, विनोद गर्ग उर्फ मामा, विशन बंसल, नानकचंद तायल व देवेंद्र अधाना को गिरफ्तार कर लिया। रात को पुलिस इन्हें तलाशती हुई महिपालपुर (दिल्ली) के एक होटल तक पहुंची थी। करीब दो साल से फ्लैट बुक कराने वाले पुलिस में केस दर्ज