किम जोंग उन ने रखे हैं अपनी पत्नी के लिए अजीब नियम
(जी.एन.एस) ता.06 प्योंगयांग उत्तर कोरिया का तानाशाह किम जोंग अपनी क्रूरता के लिए कुख्यात है। यह देश जहां बेहद गरीबी और भूखमरी से जूझता है, वहीं तानाशाह किम जोंग-उन ऐशो आराम की जिंदगी जीता है। यहीं नहीं मनमानी वाले फैसले करना, विरोधियों को कुचल देना तो उसकी आदत में शुमार है। उनके सख्त नियम और कानून के देश के नागरिकों के लिए ही नहीं बल्कि पत्नी के लिए भी है।