पुलिस को देख हड़बड़ाए शराबी कार सवार, दो टायरों के सहारे भगा ले गए 5 किमी.
(जी.एन.एस) ता. 07 चंडीगढ़ सेक्टर-43/44 डिवाइडिंग रोड के पास देर रात 12:15 बजे सेक्टर-9 क्लब मालिक की वरना कार को होंडा सिटी कार चालक ने बैक करते समय टक्कर मार दी। घटना उस समय हुई, जब चालक ने नाका लगा देख शराब के नशे में पुलिस से पकड़े जाने के डर से अचानक कार को बैक कर दिया। कार में दो और लोग भी सवार थे। हादसे में होंडा सिटी