मां के शव को फ्रीजर में रखने वाले के बारे में मिली चौंकाने वाली जानकारी
(जी.एन.एस) ता. 07 कोलकाता बेहला के जेम्स लांग सरणी में मां बीना मजूमदार की 2015 में मौत के बाद तीन वर्षों तक उनके शव को फ्रीजर में रखकर उनका पेंशन उठा रहे बेटे शुभब्रत मजूमदार को शुक्रवार को महज 500 रुपये के निजी मुचलके में जमानत मिल गई। शुक्रवार को उसे अलीपुर कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने उसे मानसिक रूप से बीमार मानते हुए 500 रुपये के निजी