ऑनलाइन रिजर्वेशन के नियमों में रेलवे ने किए अहम बदलाव
(जी.एन.एस) ता. 07 पटना ऑनलाइन टिकट बुकिंग में दलालों पर नकेल के लिए रेलवे ने कई बदलाव किए हैं। तत्काल श्रेणी में एक आइडी से लॉगिन करने पर सिर्फ एक ही टिकट की बुकिंग होगी। दूसरे टिकट के लिए से फिर से लॉगिन करनी होगी। वहीं, एक लॉगिन से एक दिन में दो टिकट और एक महीने में छह टिकट से अधिक की बुकिंग नहीं होगी। इतना ही नहीं अग्रिम