मेड इन इंडिया मशीन: ट्रैक की खराबी से होने वाले हादसों में अब कमी आएगी
(जी.एन.एस) ता. 07 नई दिल्ली ट्रैक की खराबी से होने वाले हादसों में अब कमी आएगी। इससे रेल यात्रियों का सफर अधिक सुरक्षित होगा। रेलवे ने अपने बेड़े में एक अत्याधुनिक मशीन डायनैमिक टैंपिंग एक्सप्रेस को शामिल किया है। यह मशीन कई दिनों का काम एक ही दिन में कर सकती है। इसका ट्रायल दिल्ली-पलवल रेलमार्ग पर किया गया। गैंगमैन की मदद से अब तक ट्रैक बदलने का काम होता