भाजपा के स्थापना दिवस के मौके पर जश्न ए यौम तासीस
भाजपा के 38वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आज दिल्ली भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे ने जश्न-ए-यौम-ए-तासीस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रभारी आतिफ रशीद के संयोजन एवं मोर्चा अध्यक्ष मो. हारून की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध कव्वाल साजन शोले एवं अलविना कुरैशी ने एकत्रित कार्यकर्ताओं को जश्न में सराबोर कर दिया। इस मौके पर श्याम जाजू ने कहा कि आज हर समुदाय के लोग यह