महिला चिकित्सालय के दुव्र्यवस्था के खिलाफ हियुवा ने सौंपा ज्ञापन
आजमगढ़। महिला चिकित्सालय में फैली दुव्र्यवस्था और वर्षो से बंद पड़े दक्षिणी गेट को खुलवाने की मांग को लेकर हरिवंश मिश्र के नेतृत्व में हिन्दु संगठनों के सदस्य शनिवार को महिला चिकित्सालय धमके और चिकित्सा अधीक्षिका पर योगी सरकार को बदनाम किये जाने का आरोप लगाया। मामले की जानकारी होते ही सब इंस्पेक्टर मय फोर्स पहुंचे लेकिन अडिग मूड को देख उन्होंने इसकी सूचना एसडीएम सदर को दिया। काफी मान-मनौव्वल