राष्ट्रमंडल खेल : वीरधवल व नटराज को हाथ लगी निराशा
(जी.एन.एस) ता.09 गोल्ड कोस्ट भारतीय तैराक वीरधवल खड़े और श्रीहरि नटराज को यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में सोमवार को पांचवें दिन अपनी-अपनी स्पर्धा में निराशा हाथ लगी। खड़े पुरुषों की 50 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा के सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाए। इस स्पर्धा के हीट-6 में शामिल खड़े ने 23.11 सेकेंड का समय लिया। शीर्ष-16 एथलीट सेमीफाइनल तक पहुंचते हैं और खड़े इसमें अपनी जगह नहीं बना पाए। इंग्लैंड के