बादलों के गढ़ में चुनाव लड़ने की तैयारी में भगवंत मान
(जी.एन.एस) ता. 09 बठिंडा संगरूर से लोकसभा सदस्य और ‘आप ’ नेता भगवंत मान अगला चुनाव बादलों के हलके बठिंडा से लड़ने की तैयारी खींच चुके हैं। अंदरूनी सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार भगवंत मान ‘मिशन -2019 ’ में केंद्रीय मंत्री हरसिमरत बादल खिलाफ चुनाव लड़ने का मन बनाए बैठे हैं जिसको लेकर उन्होंने तैयारी शुरु कर दी है। बठिंडा से ‘आप ’ विधायक भी भगवंत मान के साथ सहमत