भारतवंशी सांसद बना सिंगापुर के मुख्य विपक्षी दल का महासचिव
(जी.एन.एस) ता.09 सिंगापुर सिंगापुर में भारतीय मूल के सांसद प्रीतम सिंह रविवार को निर्विरोध मुख्य विपक्षी दल वर्कर्स पार्टी के महासचिव चुने गए। पहले वह पार्टी के उप महासचिव थे। प्रीतम सिंह से पहले इस पद पर पार्टी के वरिष्ठ नेता लो थिया खियांग (61) थे। खियांग ने 2001 से पार्टी के महासचिव की कमान संभाल रखी थी। वकालत पढ़े 41 वर्षीय प्रीतम सिंह मई, 2011 में सांसद निर्वाचित हुए