नौकरानी बन घर की दूसरी चाबी बनाती और फिर….
(जी.एन.एस) ता. 12 नई दिल्ली द्वारका की सोसायटी में नौकरानी बनकर फ्लैट की नकली चाबी बनाकर वहां से लाखों के माल की चोरी करने वाली एक महिला चोर को द्वारका सेक्टर-1 पुलिस चौकी की टीम ने गिरफ्तार किया है। डीसीपी सिबेश सिंह ने बताया कि गिरफ्तार नौकरानी के पास से करीब 10 लाख की जूलरी बरामद कर ली गई है। द्वारका सेक्टर-5 के एक अपार्टमेंट स्थित फ्लैट में 9 अप्रैल