सरकार मनमानी से आए बाज, नहीं तो जनांदोलन : दहिया
(जी.एन.एस) ता. 12 सोनीपत – धरनारत ग्रामीणों के बीच पहुंचे राई के विधायक – कहा नगर निगम के नाम पर जबरदस्ती बर्दाश्त नहीं – क्या अब कूडा उठाने के भी पैसे देने होंगे जनता को राई से कांग्रेस विधायक जयतीर्थ दहिया ने कहा कि नगर निगम में शामिल किए गए उनके हलके के गांवों को लेकर सरकार मनमानी कर रही है। इसे किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता