पांच महीने के निचले स्तर पर रुपया, आपकी जेब पर एेसे होगा असर
(जी.एन.एस) ता. 12 नई दिल्ली गुरुवार के कारोबार में रुपया डॉलर के मुकाबले 65.36 के स्तर पर खुला। यह रुपए का बीते 5 महीने का निचला स्तर है। रुपए में आई इस कमजोरी की वजह बैंकों और निर्यातकों की ओर से अमेरिकी करेंसी की बढ़ती मांग रही है। रुपए में यह कमजोरी आज जारी हो रहे इन्फ्लेशन डेटा से ठीक पहले देखने को मिली है। वहीं बुधवार के कारोबार में