सेंसेक्स १६१ अंक उछलकर ३४१०१ और निफ्टी १०४५० के पार बंद
(जी.एन.एस) ता. 12 मुंबई बैंक निफ्टी की वीकली वायदा एक्सपायरी के दिन बाजार में शानदार रिकवरी देखने को मिली। निफ्टी 10,450 को पार कर टिकने में कामयाब रहा। वहीं सेंसेक्स भी 150 अंकों से ज्यादा की मजबूती के साथ बंद हुआ है। बैंक निफ्टी की भी निचले स्तरों से अच्छी वापसी रही और ये बढ़त के साथ बंद हुआ। आज के कारोबार में निफ्टी ने 10,395.25 तक गोता लगाया था