घर से सौ मीटर दूर मिला दलित किशोरी का लहूलुहान शव , संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
हत्या की आशंका।पुलिस ने शव को पीएम के लिये भेजा। अमेठी। अमेठी के थाना संग्रामपुर अंतर्गत ग्राम नैनहा बरतली मे बाइस वर्षीय दलित किशोरी बी ए प्रथम वर्ष की छात्रा नीतू का सर कटा शव मृत अवस्था में संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया दलित किशोरी का शव पाये जाने से सनसनी फ़ैल गयी। अमेठी के थाना संग्रामपुर के नैनहा बरतली में बीती बुधवार की रात्रि दलित किशोरी नीतू की गला