‘नानक शाह फकीर’ के प्रोमो दौरान बीबी जगीर कौर की मौजूदगी पर खड़े हुए सवाल
(जी.एन.एस) ता. 13 कपूरथला श्री अकाल तख्त साहिब में वीरवार को चाहे पांच सिंह साहिबानों की बैठक में ‘नानक शाह फकीर’ फिल्म के निर्माता हरिंदर सिंह सिक्का को पंथ से निकालकर विवाद कम करने की बात की है। वहीं फिल्म के प्रोमो रिलीज होने के समय एसजीपीसी की पूर्व प्रधान बीबी जगीर कौर की मौजूदगी पर सवाल खड़े हो गए हैं। इस पर बीबी जगीर कौर का कहना है कि