बैसाखी पर 69 गांवों को खास तोहफा, अब मिलेगी 24 घंटे बिजली
(जी.एन.एस) ता. 13 चंडीगढ़ हरियाणा सरकार ने बैसाखी पर राज्य के 69 गांवों को खास तोहफा दिया है। राज्य की बिजली निगमों ने ‘म्हारा गांव जगमग गांव’ योजना के अंतर्गत 69 नए गांवों को जोड़ा है। इसके साथ प्रदेश में 24 घंटे बिजली पाने वाले गांवों की संख्या बढ़कर दो हजार हो गई है। बिजली निगमों के चेयरमैन शत्रुजीत कपूर के अनुसार ‘म्हारा गांव जगमग गांव’ योजना जुलाई 2015 में