महावीर फौगाट के साथ हुई फिल्म दंगल जैसी घटना, नहीं देख सके बेटी का मैच
(जी.एन.एस) ता. 13 चरखी दादरी महिला पहलवान गीता आैर बबीता फौगाट के पिता महावीर फौगाट के साथ अपने जीवन पर बनी फिल्म दंगल जैसी घटना हो गई। आस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में चल रहे 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में वह अपनी बेटी काे सेमीफाइनल मुकाबले में जीतते हुए नहीं देख सके। बृहस्पतिवार को दंगल गर्ल बबीता के मुकाबले होने थे। महावीर फौगाट व उनकी पत्नी दयाकौर देवी उसका मुकाबला देखने के