राष्ट्रमंडल खेल : मनीष, अमित और गौरव ने फाइनल में जगह बनाई
(जी.एन.एस) ता.13 गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों के नौवें दिन भारतीय मुक्केबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। मुक्केबाज मनीष कौशिक ने 60 किलोग्राम वर्ग में उत्तरी आयरलैंड के जेम्स मैगीविर्न को हराकर जीत हासिल की। वह फाइनल आॅस्ट्रेलिया के हैरी गार्सिद से भिड़ेंगे। मनीष के साथ अमित फांगल ने फाइनल में जगह बनाई है। उन्होंने 46-49 किलोग्राम वजन वर्ग में युगांडा की जुमा मीरोरो को हराया। वह स्वर्ण पदक मैच के लिए