बम धमाकों के मृतकों को पहचानने के लिए अफगानिस्तान ने हैदराबाद से मांगी मदद
(जी.एन.एस) ता. 13 हैदराबाद आतंकवाद झेल रहे आफगानिस्तान ने हैदराबाद के सेंटर फॉर डीएनए फिंगरप्रिंटिंग ऐंड डायग्नोजटिक्स (सीडीएफडी) से मदद मांगी है। अफगानिस्तान चाहता है कि सीडीएफडी वहां एक लैब बनाए और डीएनए फिंगरप्रिंटिंग के बारे में स्टाफ को ट्रेनिंग दे। दरअसल, बम धमाकों में मारे गए लोगों और फिदायीन हमलावरों की पहचान के लिए डीएनए का सहारा लेना पड़ता है। सीडीएफडी अब इस बारे में केंद्र सरकार की रजामंदी