शौच को जंगल में गए हरियाणा के पर्यटक को गुलदार ने बनाया निवाला
(जी.एन.एस) ता. 16 देहरादून परिजनों के साथ तीर्थनगरी ऋषिकेश में घूमने आए हरियाणा के एक पर्यटक को गुलदार ने निवाला बना लिया। इस घटना से आसपास के क्षेत्र के लोगों में दहशत है। पलवल हरियाणा निवासी टेकचंद (56) पुत्र यादराम परिवार के लोगों के साथ ऋषिकेश में घूमने आए थे। गत शाम वह सत्यनारायण मंदिर से कुछ दूर सौंग नदी के निकट जंगल में शौच को गए, लेकिन वापस नहीं