संकट के वक्त विफल रही सरकारः 49 रिटायर्ड अफसरों का दर्द
भारत सरकार के विभिन्न पदो पर अपनी सेवा दे चुके ओर अवकाश प्राप्त आला अफसरों में से करीब 49 आला अफसरोने प्रधानममंत्री नरेन्द्र मोदी को एक खुल्ला पत्र लिख कर कठुआ, उन्नाव ओर अन्य ऐसे रेप की घटनाओ का जिक्र कर के केन्द्र सरकार पर सीधा आरोप लगाया है की भारत की संकटकी घडी के वक्त सरकार अपनी जिम्मेवारी निभाने मे विफळ रही है। उन्होने इस पत्रमें यह भी जिक्र