लाखों समस्याएं हैं तो सवा सौ करोड़ समाधान भी हैं : PM मोदी
(जी.एन.एस) ता.19 लंदन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लंदन स्थित वेस्टमिन्स्टर हॉल में भारत की बात, सबके साथ कार्यक्रम में देश के कई मुद्दों और सवालों के भी जवाब दिए। मोदी ने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा कि देश मैं बदलूंगा। लेकिन ये विश्वास है कि लाखों समस्याएं हैं तो सवा सौ करोड़ समाधान भी है। अर्जेंटीना के प्रधानमंत्री मेरे अच्छे मित्र हैं, उन्होंने कहा कि नोटबंदी के वक्त मैं