युद्ध कोई हल नहीं, वार्ता से ही हल निकलेगा
ईस सवाल का जवाब सिर्फ अमरिका ओर रशिया के पास ही है। एक समय था जब पूरी दुनिया में अमरिका ओर रशिया ही एकमात्र महासत्ता मानी जाती थी। बरसो बाद जब सोवियेत संघ बीखर गया उसके बाद भी रशिया एक महासत्ता से कम नहीं। हालाकी अपने हित के लीये रशिया सीरिया को पीछले दरवाजे से समर्थन दे रहा है। हालही में सीरिया में रसायण युद्ध की घटनाए घटी जिसमे कई