इस शख्स ने खोला ‘जूतों का अस्पताल’, उद्योगपति आनंद महिंद्रा बोले वाह!
(जी.एन.एस) ता. 19 जींद हरियाणा में जींद की पटियाला चौक पर जूते-चप्पलों की मरम्मत करने वाले एक शख्स नरसी राम रोजाना कुछ सौ रुपये कमाकर अपने घर का पेट पालते हैं। उन्हें शायद पता नहीं था कि उनकी एक नायाब कार्यशैली देश के दिग्गज उद्योगपति मुरीद हो जाएंगे और कहने को यह मजबूर हो जाएंगे कि इस शख्स को आईआईएम की टीचिंग फैकल्टी का दर्जा मिलना चाहिए। दरअसल, नरसी ने