भाजपा के तीनों कैंडिडेट्स का मेयर बनना तय, विरोध में कोई नहीं
(जी.एन.एस) ता. 19 नई दिल्ली तीनों एमसीडी के मेयर पद के लिए प्रत्याशियों के नामांकन के साथ इनका मेयर बनना तय है। इनके विरोध में किसी पार्टी के उम्मीदवार ने नामांकन नहीं किया है। नॉर्थ एमसीडी मेयर के लिए वॉर्ड 98 के पार्षद आदेश कुमार गुप्ता ने नॉमिनेशन किया। करोल बाग वॉर्ड 92 से पार्षद राजेश कुमार ने डिप्टी मेयर, वॉर्ड 101 से पार्षद वीना विरमानी ने स्टैंडिंग कमिटी चेयरमैन,