दावत का मीठा चावल 80 लोगों को मंहगा पड़ा
बलरामपुर,। दावत का खाना खाकर करीब 80 लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए। इनमें से बीस की हालत गंभीर है। यह दावत बीती रात बलरामपुर के बिजुआ कला गांव में आयोजित थी। दावते वलीमा में शामिल लोगों ने खाना खाया तो लोगों को उल्टी-दस्त की समस्या हो गई। लोगों को दिक्कत होने पर ग्रामीणों की सूचना पर चिकित्सकों की टीम ने करीब 80 लोगों का रात में गांव में