पीक आवर में बिजली बचाओ, हर यूनिट पर मिलेगा 1 रुपया
(जी.एन.एस) ता. 20 नई दिल्ली लाखों उपभोक्ताओं के लिए एक अच्छी खबर है। बिजली वितरण कंपनी बीएसईएस पीक आवर के दौरान बिजली बचत करने पर इंसेंटिव देगी। बिजली बचत करने पर लोगों को इंसेंटिव 1 रुपये/ यूनिट देने पर विचार किया गया है। कंपनी बिजली बचत के लिए लोगों को दो तरह से सूचित करेगी। एक तो फोन पर बिजली बचत करने की जानकारी दी जाएगी और दूसरा माध्यम कंपनी