पठानकोट एयरबेस के पास दिखे हथियारबंद संदिग्धाें का सुराग नहीं, सर्च ऑपरेशन जारी
(जी.एन.एस) ता. 20 पठानकोट यहां एयरफोर्स स्टेशन के पास तीन हथियारबंद संदिग्ध देखे जाने के बाद सर्च ऑपरेशन शुक्रवार को भी जारी है। ये संदिग्ध पठानकोट एयरबेस से लगते ढाकी में देख गए थे। इसके बाद पुलिस अौर एसएसजी कमांडो सर्च अभियान शुचला रहे हैं। पुलिस ने पूरे इलाके को घेर में ले रखा है। पूरे क्षेत्र मेें सघन तलाशी ली ला रही है। सर्च अभियान में बख्तरबंद गाड़ियों का