गोल्फर राहिल गंगजी ने 14 साल बाद जीता खिताब
(जी.एन.एस) ता.23 ओसाका भारत के राहिल गंगजी ने तीन अंडर 68 का कार्ड खेलते हुए पेनासोनिक ओपन गोल्फ टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। गंगजी ने 14 साल बाद खिताबी जीत हासिल की है। 39 साल के गंगजी ने रविवार को यहां पेनासोनिक ओपन गोल्फ चैम्पियनशिप में चौथे और अंतिम राउंड में तीन अंडर 68 का कार्ड खेला और कोरिया के ह्यूंगसुंग किम और जुंगगोन ह्वांग पर एक शॉट से