ISSF विश्व कप : पदक से चूके भारतीय निशानेबाज रवि-अर्जुन
(जी.एन.एस) ता.23 चांगवोन भारत के रवि कुमार और अर्जुन बबूता यहां रविवार को अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी महासंघ (आईएसएसएफ) विश्व कप में पुरुषों की 10 मीटर राइफल स्पर्धा में चौथे और छठे पायदान पर रहे। पिछले दो वर्षो में रवि का यह पांचवां आईएसएसएफ विश्व कप है, जबकि अर्जुन अपने पहले सीनियर विश्व कप में खेल रहे थे। रूस के अलेक्जेंडर ड्रायगिन ने 251.2 अंकों के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण