जेसिका हत्याकांड: 15 साल में काफी बदला हत्यारे का व्यवहार, बहन ने किया माफ
(जी.एन.एस) ता. 23 नई दिल्ली पिछले दो दशक से मॉडल जेसिका लाल के मर्डर केस में तिहार जेल में बंद सिद्धार्थ वशिष्ट को जेसिका की बहन ने माफ कर दिया है। इसके लिए जेसिका की बहन सबरीन लाल ने तिहाड़ जेल को खत लिखा है। जेसिका की बहन ने कहा, अगर पुलिस चाहे तो आरोपी को आजाद कर सकती है, उसके कोई शिकायत नहीं होगी। आपको बता दें कि सिद्धार्थ