शमिता शेट्टी अगली फिल्म ‘द टेनंट’ को लेकर उत्साहित
(जी.एन.एस) ता. 23 मुंबई अभिनेत्री शमिता शेट्टी अपनी अगली फिल्म ‘द टेनंट’ को लेकर उत्साहित हैं। फिल्म का निर्देशन सुश्रुत जैन करेंगे।‘द टेनंट’ की कहानी लॉस एंजिलिस में रहने वाले भारतीय मूल के फिल्मकार सुश्रुत जैन ने लिखी है। ‘द टेनंट’ एक ऐसी महिला की कहानी है जिसका बीता हुआ कल बेहद रहस्यमयी है। शमिता एक ऐसी महिला की मुख्य भूमिका निभा रही हैं जिसके एक मध्य वर्गीय आवासीय सोसाइटी