हैप्पी बर्थडे सचिन : क्रिकेट जगत का ‘कोहिनूर’, रिकॉर्ड का शहंशाह
(जी.एन.एस) ता. 24 रांची भारत ही नहीं, दुनिया के अलग-अलग देशों में एक शख्स का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। छोटे कद के इस बहुत बड़ी शख्सीयत का नाम है सचिन तेंडुलकर. छोटी कद-काठी का यह शख्स क्रिकेट जगत का कोहिनूर है। अनमोल रतन है और सर्वकालिक महान क्रिकेटरों का पसंदीदा खिलाड़ी रहा है। डॉन ब्रेडमैन हों या विवियन रिचर्ड्स, सबको उनमें अपनी छाप दिखती है। सचिन को