कैबिनेट विस्तार के बाद अपने ही हलके में कैप्टन अमरेंद्र खिलाफ बगावत
(जी.एन.एस) ता. 24 पटियाला मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह द्वारा कैबिनेट में की गई वृद्धि कारण उनके अपने हलके पटियाला में बड़ी बगावत देखने को मिली। कैबिनेट में बी. सी. भाईचारे का एक भी मंत्री नहीं लिया गया है जिस कारन सीएम तथा महारानी परनीत कौर के बी. सी. कैटागरी से संबंधित 2 विधायक पूरी तरह नाराज हो चुके हैं। वह किसी भी समय बड़ा धमाका कर सकते हैं, जो पंजाब