FB फ्रेंड के घर मिला पाक में लापता भारतीय सिख युवक
(जी.एन.एस) ता. 24 लाहौर बैसाखी त्योहार के दौरान पाक में लापता हुए 24 वर्षीय भारतीय का पता चल गया है। वह लाहौर से करीब 50 किलोमीटर दूर शेखूपुरा में अपने फेसबुक फ्रेंड के घर पर मिला। इवेक्वी ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड ( ईटीपीबी) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अमृतसर का रहने वाला अमरजीत सिंह बैसाखी उत्सव के लिए 12 अप्रैल को पाकिस्तान पहुंचे 1700 सिख श्रद्धालुओं के जत्थे में