डंबल से सिर फोड़कर बुजुर्ग महिला को मार डाला
(जी.एन.एस) ता. 24 नई दिल्ली साउथ दिल्ली के हौज खास थाना इलाके में 67 साल की एक महिला की डंबल से सिर फोड़कर हत्या कर दी। घर में अलमारियां और अन्य सामान बिखरा मिला है। शक है कि लूट के इरादे से हत्या की गई। अभी तक की जांच में पुलिस को यह भी लग रहा है कि जिसने भी बुजुर्ग को मारा, वह जानकार था और उसकी एंट्री फ्रेंडली