लाखों की जूलरी लेकर फरार हुई मेड गिरफ्तार
(जी.एन.एस) ता. 24 नई दिल्ली घर से 20 लाख की जूलरी लेकर फरार हुई मेड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी शीला देवी (54) को मोबाइल लोकेशन ट्रेस करके पकड़ा। कब्जे से 80 हजार कैश और 19 लाख रुपये की जूलरी बरामद हुई। पुलिस अफसरों के मुताबिक 15 अप्रैल को रूपनगर थाने में 74 साल के बुजुर्ग ने कंप्लेंट कर बताया कि घर में 80 हजार कैश,