लैंडफिल साइट के लिए एमसीडी को जमीन देगा डीडीए
(जी.एन.एस) ता. 24 नई दिल्ली राजधानी में नई लैंडफिल साइट के लिए लंबे समय से चल रही डीडीए और ईस्ट एमसीडी में तनातनी अब खत्म हो सकती है। डीडीए ने नैशनल ग्रीन ट्राइब्यूनल (एनजीटी) में कहा कि वह संबंधित निगम को सोनिया विहार में 88 एकड़ और घोंडा गुजरान में 44.7 एकड़ जमीन लैंडफिल साइट के लिए दे देगा। एनजीटी के इस सवाल पर कि यह जमीन फ्लडप्लेन एरिए का