दरिंदगी की हदें पार,पोती की इज्जत बचाने दादी ने लुटाई अपनी आबरू
(जी.एन.एस) ता. 26 अमृतसर हैवानियत की सभी हदें पार करते हुए अमृतसर में एक बुजुर्ग महिला के साथ बच्चों के सामने ही दुष्कर्म करने की सामने आई है। दिन -दिहाड़े घर में दाखिल हुए एक व्यक्ति ने चाकू की नोक पर पहले 9 साल की बच्ची को हवस का शिकार बनाने की कोशिश की। पोती की इज्जत बचाने के लिए 65 साला बुजुर्ग दादी ने खुद को दरिंदे के हवाले