तड़पती रही गर्भवती, परिजन करते रहे मिन्नतें, डाक्टर को नहीं आया तरस
(जी.एन.एस) ता. 26 अमृतसर बेबे नानकी मदर एंड चाइल्ड केयर अस्पताल में एक गर्भवती इलाज के लिए 10 घंटे तड़पती रही, परन्तु किसी भी डाक्टर ने उसकी हालत पर तरस खाकर उसे दाखिल नहीं किया। डाक्टर मरीज का इलाज करने की बजाय एक दूसरे पर जिम्मेदारी डालते पल्ला झाड़ते रहे। हरप्रीत कौर पति बूटा सिंह निवासी ठठ्ठिया सरकारी अस्पताल मानावाला में अपने गर्भ में पल रहे बच्चे का इलाज करवा