क्ति का पागलपन,पुलिसवालों को कहा दूसरी मंजिल से छलांग लगाओं नहीं तो नीचे फैंक दूंगा
(जी.एन.एस) ता. 27 मोहाली सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने के लिए लोग किस हद तक गिर जाते हैं,इसका अंदाजा फेसबुक पर डली कई वीडियो से लगाया जा सकता है। खरड़ निवासी नवदीप गुप्ता ने भी एक ऐसी वीडियों अपलोड की जिसमें आपित्तजनक टिप्पणियां दी गई हैं। दरअसल दो पुलिसकर्मी आपित्तजनक टिप्पणियों को लेकर पूछताछ करने के लिए वीरवार को नवदीप गुप्ता के घर पहुंचे। नवदीप दोनों पुलिसकर्मियों को दूसरी मंजिल