पोम्पियो ने अमेरिका के 70वें विदेश मंत्री के रूप में ली शपथ
(जी.एन.एस) ता. 27 वाशिंगटन माइक पोम्पियो ने सीनेट की मंजूरी के बाद अमेरिका के 70वें विदेश मंत्री के रूप में शपथ ली। सीएनएन ने विदेश विभाग की प्रवक्ता हीथर नॉअर्ट के हवाले से बताया कि सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सैमुअल अलीटो ने पोम्पियो को गुरुवार को दोपहर दो बजे पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। सीनेट में पोम्पियो के पक्ष में 57 जबकि विरोध में 42 वोट पड़े। पोम्पियो ने