पांच मिनट की झांकी, चाहिए नौकरी खाकी
(जी.एन.एस) ता. 27 मुंबई उमस भरी गर्मी में 1600 मीटर की दौड़ पांच मिनट में पूरी करना बहुत ही मुश्किल होता है, पर पुलिस की नौकरी पाने के लिए महाराष्ट्र के करीब पौने दो लाख युवक अपना सारा दांव इन दिनों इसी दौड़ पर झोंक रहे हैं। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, सिपाही की नौकरी पाने के लिए युवकों को पहले शारीरिक परीक्षा पास करनी होती है। उसके बाद ही