दिल्ली ट्रिपल मर्डर: लग्जरी कारों की पार्किंग में तबाह हो गए कई रिश्ते और परिवार
(जी.एन.एस) ता. 28 नई दिल्ली प्रॉपर्टी की रंजिश, पैसों का दमखम और पार्किंग को लेकर आए दिन का विवाद आखिरकार मॉडल टाउन के रसूखदार परिवार में तीन कत्ल की सबसे बड़ी वजह बना। गुरुवार रात मॉडल टाउन पार्ट टु में डी-13/19, अचानक जो हुआ उसने दो सगे भाइयों के परिवार को पूरी तरह तबाह कर दिया। करोड़ों की प्रॉपर्टी और पार्किंग के विवाद ने दो सगे भाइयों के बीच दरार