पाक की खुफिया एजैंसियों को जानकारी भेजने वाले कश्मीरी आदिल और शाहिद गिरफ्तार
(जी.एन.एस) ता. 28 जालंधर दिल्ली पुलिस के साइबर सैल और स्पैशल सैल की टीम ने सुबह करीब 6 बजे बस्ती मिट्ठू में स्थित मकान नंबर 35-ए में बने पी.जी. में रेड की व आदिल यूसूफ हुसैन जो सेंट सोल्जर इंस्टीच्यूट में बी.सी.ए. फाइनल ईयर का छात्र है, को गिरफ्तार किया। पता चला है कि उक्त सारा आप्रेशन एडिशनल डी.सी.पी. के.पी.एस. मल्होत्रा की टीम ने चलाया व वैबसाइटों तथा आई.पी. एड्रैस