हरियाणा की बेटी नीतू ने बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में जीता गोल्ड
(जी.एन.एस) ता. 28 भिवानी धनाना गांव की बेटी नीतू घनघस ने थाइलैंड में गोल्डन पंच मार कर देश का नाम रोशन किया है। अपनी लाडली की इस जीत पर गांव में जश्न का माहौल है और बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। परिजनों को विश्वास है कि नीतू आने वाले ओलिम्पिक में गोल्ड लाकर देश का गौरव बढ़ाएगी। थाइलैंड में एशियन यूथ बॉक्सिंगग चैम्पियनशिप में नीतू घनघस वें