रेल पटरी चोरी मामला: अफसरों के कटघरे में फंसते ही जांच पड़ी धीमी
(जी.एन.एस) ता. 28 अंबाला पंजाब के राजपुरा में सराय बंजारा स्टेशन के पास से करीब 20 टन पटरियां चोरी होने के मामले में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) चौकी और पोस्ट प्रभारी को चार्जशीट जारी कर दी गई, लेकिन आला अफसरों को फंसते देख जांच को धीमा कर दिया गया। रेलवे बोर्ड से महानिदेशक धर्मेंद्र कुमार की ओर से इस प्रकरण में रिमाइंडर भेजकर दिल्ली बड़ोदा हाउस से जवाब तलब किया