कॉर्बेट के जंगल में मृत मिली बाघिन, पोस्टमार्टम के बाद शव जलाया
(जी.एन.एस.) ता. 29 नैनीताल। कॉर्बेट पार्क के सर्पदुली क्षेत्र के जंगल में एक बाघिन की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव को जला दिया गया। बाघिन की मौत प्राकृतिक बताई जा रही है। रविवार की सुबह कॉर्बेट कर्मी गश्त पर थे। सर्पदुली क्षेत्र में दुधुवा बीट में दुर्गन्ध आने पर वनकर्मियों ने उस क्षेत्र को सर्च किया। झाड़ी में बाघिन का शव बरामद हुआ। इसकी सूचना पार्क अधिकारियों को